भारतीय अनुवाद परिषद

प्रवेश

भारतीय अनुवाद परिषद

प्रवेश पद्धति और पात्रता

प्रवेश पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि।
  • स्नातक स्तर पर अंग्रेज़ी तथा हिंदी भाषा का ज्ञान एवं निपुणता।

प्रवेश-पद्धति

  • पाठ्यक्रम के लिए योग्य विद्यार्थियों का चयन प्रवेश-परीक्षा/साक्षत्कार के आधार पर किया जाएगा।
  • पाठ्यक्रम विवरिणका तथा आवेदन-पत्रा भारतीय अनुवाद परिषद के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 से सायं 5.30 बजे के बीच 200/- रुपए नकद अथवा 250/- रुपए का मनीआर्डर/डिमांड ड्राफ्ट भेजकर प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • जून से एडमिशन शुरु
  • आवेदन-पत्र प्रति वर्ष 01 जून से प्राप्त किए जा सकते हैं तथा उसे कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि सामान्यतः  31 अगस्त 2022 रहेगी।
  • निर्धारित आवेदन-पत्रा पर ही आवेदन मान्य होगा। दो नवीनतम पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो एवं आवेदन-पत्रों की अनुप्रमाणित प्रतिलिपियाँ आवेदन-पत्रा के साथ भेजना/जमा कराना अनिवार्य है।
  • ऑनलाइन प्रवेश फ़ॉर्म अब उपलब्ध है (link)
सम्पर्क करें
hi_INHindi
Link partner: qqnusa babe138 ligaciputra zeus138 dewagg rtp ligaplay88 bola88 idnscore qqmacan qq1221 proplay88 luxury777